शिविर लगा कर होगी टैक्स वसूली

सिमडेगा. नगर पंचायत क्षेत्र में शिविर आयोजित कर होल्डिंग टैक्स व अन्य टैक्स की वसूली की जायेगी. इसके लिए तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार वार्ड नंबर एक में चार को, वार्ड नंबर दो में पांच को, वार्ड नंबर तीन में छह को, वार्ड नंबर चार में सात को, वार्ड नंबर पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:05 PM

सिमडेगा. नगर पंचायत क्षेत्र में शिविर आयोजित कर होल्डिंग टैक्स व अन्य टैक्स की वसूली की जायेगी. इसके लिए तिथि निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार वार्ड नंबर एक में चार को, वार्ड नंबर दो में पांच को, वार्ड नंबर तीन में छह को, वार्ड नंबर चार में सात को, वार्ड नंबर पांच में आठ को, वार्ड नंबर छह में नौ को, वार्ड नंबर सात में 11 को, वार्ड नंबर आठ में 12 को, वार्ड नंबर नौ में 13 को, वार्ड नंबर दस में 14 को, वार्ड नंबर 11 में 15 को, वार्ड नंबर 12 में 16 को, वार्ड नंबर 13 में 17 को, वार्ड नंबर 14 में 18 को, वार्ड नंबर 15 में 19 को, वार्ड नंबर 16 में 20 को, वार्ड नंबर 17 में 21 को, वार्ड नंबर 18 में 22 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version