भैंस ने एक बच्ची की जान ली

केरसई(सिमडेगा). केरसई प्रखंड के किनकेल पाकरबहार में एक शरारती भैंस ने एक बच्चे की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक पाकरबहार निवासी तानिस कुजूर के घर के निकट एक भैंस बांधा हुआ था. इसी क्रम में खेलते हुए तानिस कुजूर की बच्ची 13 वर्षीय रोसेलिना कुजूर भैंस के निकट पहंुच गयी. भैंस ने अपने सींग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:05 PM

केरसई(सिमडेगा). केरसई प्रखंड के किनकेल पाकरबहार में एक शरारती भैंस ने एक बच्चे की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक पाकरबहार निवासी तानिस कुजूर के घर के निकट एक भैंस बांधा हुआ था. इसी क्रम में खेलते हुए तानिस कुजूर की बच्ची 13 वर्षीय रोसेलिना कुजूर भैंस के निकट पहंुच गयी. भैंस ने अपने सींग से बच्ची के पेट में प्रहार कर दिया. भैंस का सींग बच्ची के पेट में घुस गया. इससे उक्त बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.