बानो : उग्रवादी गिरफ्तार
सिमडेगा : बानो पुलिस ने शनिवार को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के उग्रवादी जगदीश सिंह उर्फ गेंड़े को गिरफ्तार किया है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने कुलातुपू गांव आया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर उसे पकड़ा. एसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि उससे पूछताछ के दौरान पुलिस […]
सिमडेगा : बानो पुलिस ने शनिवार को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के उग्रवादी जगदीश सिंह उर्फ गेंड़े को गिरफ्तार किया है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने कुलातुपू गांव आया था.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर उसे पकड़ा. एसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि उससे पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. वह सूर्या डानू के दस्ते में शामिल था.
11 मामलों में वांछित : एसपी ने बताया, उग्रवादी जगदीश सिंह हत्या समेत 11 मामलों में वांछित है. उस पर बानो, जलडेगा सहित अन्य थानों में मामले लंबित है. वह मिंजुरगढ़ा व टाटी में पुलिस से हुई मुठभेड़ की घटना में भी शामिल था. पूछताछ के दौरान जगदीश से संगठन के बारे में भी जानकारी मिली. पुलिस छानबीन कर रही है.