सिमडेगा : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की लगभग दो दर्जन छात्राएं बीमार हैं. उक्त छात्राएं को पिछले चार दिनों से दस्त हो रहा है. कई छात्राओं को उलटी भी हुई है. छात्राओं को अब तक सही इलाज सुनिश्चित नहीं हो पाया है. हालांकि मंगलवार को बीमार छात्राओं को सदर अस्पताल ले जाया गया.
किंतु चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से छात्राओं का इलाज नहीं हो सका. दवा दुकान से दवा लेकर छात्राओं को दिया जा रहा है. बीमार छात्राओं में सुष्मिता डंुगडंुग, रेणु डांग, नीलम लकड़ा, सत्यवति कुमारी, कुमुदनी तिर्की, मायावती कुमारी, एडवंती समीरा कुल्लू, प्रेरणा तिर्की, पूर्णिमा बरला, उर्मिला कुमारी, सुमंती कुमारी, रूपा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रीति टोप्पो सहित अन्य छात्राएं शामिल हैं. वार्डेन आइलिन कोंगाड़ी ने बताया कि छात्राओं को दवा दी जा रही है. शीघ्र ही छात्राएं स्वस्थ्य हो जायेंगी. बताया कि विद्यालय में पेयजल की समस्या है. एक चापानल है, किंतु उसकी स्थिति दयनीय है. उन्हांेने यह भी बताया कि नगर पंचायत द्वारा टैंकर से पानी भेजा जा रहा था. किंतु इधर दो-तीन दिन बंद है. इससे छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.