::::: ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल में शोक सभा

फोटो: 5 एसआईएम: 14- शोक सभा में मौन धारण करते चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मीसिमडेगा. ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल में मंगलवार शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. शोक सभा में गुमला में अपह्रत चिकित्सक आरबी चौधरी की हत्या की कड़ी निंदा की. चिकित्सकों ने हत्या की भर्त्सना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:04 PM

फोटो: 5 एसआईएम: 14- शोक सभा में मौन धारण करते चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मीसिमडेगा. ठेठईटांगर रेफरल अस्पताल में मंगलवार शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. शोक सभा में गुमला में अपह्रत चिकित्सक आरबी चौधरी की हत्या की कड़ी निंदा की. चिकित्सकों ने हत्या की भर्त्सना करते हुए हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा प्रभावित परिवार को सहायता पहुंचाने की मांग की. इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने कहा कि सरकार की कमजोरियों के कारण ही इस प्रकार की घटनायें घट रही है. सरकार अपराध पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. वे लोग अब काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शोक सभा में उपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया. यहां पर डॉ दिनेश मांझी, डॉ गोपीनाथ महली, डॉ सुजीत मुर्मू, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ आइलीन के अलावा सभी स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version