झामुमो जिला समिति का विस्तार
सिमडेगा. झारखंड मुक्ति मोरचा जिला समिति का विस्तार किया गया है. इसमें सुमीरा लकड़ा, किशोर डांग, मो मिन्हाज अहमद, रंधीर कुमार, मो नौशाद आलम, राकेश लकड़ा, नियेल तिर्की को केंद्रीय सदस्य, लुइस कुजूर को अध्यक्ष, मो गुलरेज अहमद को सचिव, गौरी प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष, भगवान मिश्रा, मो हामिद आलम, राकेश कुजूर, नरेंद्र बड़ाइक, दानियेल […]
सिमडेगा. झारखंड मुक्ति मोरचा जिला समिति का विस्तार किया गया है. इसमें सुमीरा लकड़ा, किशोर डांग, मो मिन्हाज अहमद, रंधीर कुमार, मो नौशाद आलम, राकेश लकड़ा, नियेल तिर्की को केंद्रीय सदस्य, लुइस कुजूर को अध्यक्ष, मो गुलरेज अहमद को सचिव, गौरी प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष, भगवान मिश्रा, मो हामिद आलम, राकेश कुजूर, नरेंद्र बड़ाइक, दानियेल डंुगडंुग, सेवन सुरीन, विरेंद्र तिर्की को उपाध्यक्ष, सुनील सिंह, विनय केरकेट्टा, नोवेल डंुगडंुग, प्रदीप जायसवाल, जेम्स तिर्की, एडविन जोजो, पौलुस बरजो, ओस्कार डांग को संगठन सचिव, रंधीर कुमार को प्रवक्ता, अमरेंद्र किशोर प्रसाद को सह प्रवक्ता, मो गुलरेज अहमद को मीडिया प्रभारी, भुनेश्वर सेनापति, जाफर खान, जोन बाडो, महेश्वर किड़ो, जगेश्वर प्रधान, जुलयुस कंडुल, शिशिर बागे को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.