10 करोड़ की योजना की स्वीकृति मिली

सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय में बीआरजीएफ योजना को लेकर जिप बोर्ड की बैठक जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी की अध्यक्षता में हुई. जिले में 10 करोड़ की योजना को अनुमोदित कर स्वीकृति प्रदान की गयी. सभी प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य व प्रमुखों द्वारा योजनाओं का चयन कर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 1:39 AM

सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय में बीआरजीएफ योजना को लेकर जिप बोर्ड की बैठक जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी की अध्यक्षता में हुई. जिले में 10 करोड़ की योजना को अनुमोदित कर स्वीकृति प्रदान की गयी.

सभी प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य प्रमुखों द्वारा योजनाओं का चयन कर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. जिसे पूर्व में ही पारित कर दिया गया था. बैठक में केरसई के जिप सदस्य अमन खेस ने प्रखंड में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया.

इस पर सुनवाई करते हुए 20 सितंबर को सड़क निर्माण की जांच करने का निर्णय लिया गया. जांच समिति में सभी प्रखंड के जिप सदस्य प्रमुख को रखा गया है. बैठक में मुख्य रूप से कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का, डीडीसी गोसाई उरांव, सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, जिप सदस्य अमन खेस, रोजालिया शांता कंडूलना, प्रमुख अनिता बा, दिव्या बरला, शांतिमुनी देवी, जेरोम मिंज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version