हरे चारे का उत्पादन करें: संजीव रंजन

सिमडेगा : जिला गव्य विकास कार्यालय परिसर में गव्य विकास निदेशालय व बाएफ के संयुक्त तत्वावधान में रबी हरा चारा उत्पादन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी एवं विशिष्ट अतिथि केरसई के जिप सदस्य अमन खेस व प्रमुख अनिता बा उपस्थित थे. जिला गव्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 1:40 AM

सिमडेगा : जिला गव्य विकास कार्यालय परिसर में गव्य विकास निदेशालय बाएफ के संयुक्त तत्वावधान में रबी हरा चारा उत्पादन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि जिला परिषद बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी एवं विशिष्ट अतिथि केरसई के जिप सदस्य अमन खेस प्रमुख अनिता बा उपस्थित थे. जिला गव्य विकास पदाधिकारी संजीव रंजन कुमार ने कहा कि गर्मी के मौसम में हरा चारा का उत्पादन करें. हरा चारा मवेशियों के लिये काफी लाभ दायक होता है.

हरा चारा को दूधारू पशुओं को खिलाने से दूध की मात्र बढ़ जाती है. श्री कुमार ने कहा कि किसान खेती के साथसाथ गौ पालन का भी काम कर सकते हैं. इसके लिये गव्य विकास विभाग द्वारा काफी सहयोग किया जाता है.

बाएफ के जिला प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बाएफ केंद्र के माध्यम से गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, बछिया पालन योजना, पशु बालपन शिविर का आयोजन, अनुदानित दर पर संतुलित पशु आहार आदि के बारे में जानकारी दी. कृषि विशेषज्ञ वीरेंद्र कुमार पाठक ने रबी मौसम में हरा चारा उत्पादन की विधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.

कहा कि सितंबर माह के अंत में बाएफ डेरी पशु विकास केंद्रों पर हरा चारा बीज का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. इच्छुक किसान बीज प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर गव्य तकनीकी पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने भी आवश्यक जानकारियां दी.

Next Article

Exit mobile version