बॉक्स ::5:: पीएलएफआइ का एरिया कमांडर गिरफ्तार

फोटो: 6 एसआईएम: 4- गिरफ्तार कमांडर के साथ एसपी, इंस्पेक्टर, सीआरीपीएफ के कमांडेंट.प्रतिनिधिसिमडेगा. पुलिस ने ओडि़शा क्षेत्र के पीएलएफआइ एरिया कमांडर को बानो थाना क्षेत्र के महाबुआंग सरिवा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जानकारी के मुताबिक ओडि़शा क्षेत्र का पीएलएफआइ एरिया कमांडर के बानो क्षेत्र में होने की सूचना एसपी राजीव रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:04 PM

फोटो: 6 एसआईएम: 4- गिरफ्तार कमांडर के साथ एसपी, इंस्पेक्टर, सीआरीपीएफ के कमांडेंट.प्रतिनिधिसिमडेगा. पुलिस ने ओडि़शा क्षेत्र के पीएलएफआइ एरिया कमांडर को बानो थाना क्षेत्र के महाबुआंग सरिवा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जानकारी के मुताबिक ओडि़शा क्षेत्र का पीएलएफआइ एरिया कमांडर के बानो क्षेत्र में होने की सूचना एसपी राजीव रंजन सिंह को मिली. श्री सिंह के निर्देश पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ के जवान इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी में ओडि़शा क्षेत्र के पीएलएफआइ एरिया कमांडर कुलदीप नायक को गिरफ्तार कर लिया गया. कुलदीप सरिवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. गुप्त सूचना के आधार पर वह पकड़ा गया. एसपी राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार कुलदीप नायक बानो के ही गिरदा ओपी निवासी है. कुलदीप के विरूद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट के अलावा विभिन्न मामलों से संबंधित प्राथमिकी बानो तथा जलडेगा थाना में दर्ज है. श्री रंजन ने बताया कि जलडेगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मुठभेड़ में भी कुलदीप शामिल था. एसपी ने कहा कि टीम में शामिल जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. छापामारी में इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सुनील कुमारी शर्मा, बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा के अलावा जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version