एक सप्ताह बाद भी नहीं पकड़ा गया हत्यारा

कोलेबिरा : प्रखंड के अघरमा पंचायत अंंतर्गत बंधटोली ग्राम में अघरमा उपमुखिया विजय खडि़या की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें ग्रामीणों ने राजेश होरो हत्याकांड पर विशेष चर्चा की. विदित हो कि राजेश की हत्या पिछले 30 अप्रैल को बसिया थाना अंतर्गत गुंडरडीह ग्राम में कर दी गयी थी. इस संबंध में राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:04 PM

कोलेबिरा : प्रखंड के अघरमा पंचायत अंंतर्गत बंधटोली ग्राम में अघरमा उपमुखिया विजय खडि़या की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें ग्रामीणों ने राजेश होरो हत्याकांड पर विशेष चर्चा की. विदित हो कि राजेश की हत्या पिछले 30 अप्रैल को बसिया थाना अंतर्गत गुंडरडीह ग्राम में कर दी गयी थी. इस संबंध में राजेश के परिवारवालों ने बसिया थाना में पहली मई को कांड संख्या 29/15 के तहत मामला दर्ज करा दिया था.

घटना के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. इस बात बैठक में ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर पुलिस द्वारा तीन दिनों के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो ग्रामीण रोड जाम करेंगे. इसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन पर होगी.

ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को प्रशासन से उचित मुआवजे दिलाने की मांग की. बैठक मंे सुषमा केरकेट्टा, अजित सुरीन, निलेश बारला, सुशील टेटे, मृदुल सोरेंग, सिविल बरला, अनिल होरो, विश्वास होरो, सुरजन सुरीन, ग्रेस होरो, जेरोम कुल्लु, फिलमोन किंडो, विजय सुरीन, मनिक धनवार, रेमन टेटे, सोमा होरो, सलोमी कुल्लु, पौलिना, ज्योति तोपनो, अशियन बारला के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version