बिना सहमति के कार्य कराने का आरोप
सिमडेगा. वन सुरक्षा समिति तामड़ा के अध्यक्ष जोन किंडो ने वन सुरक्षा समिति के बिना सहमति के पुलिया निर्माण कार्य कराने का आरोप वन विभाग पर लगाया है. उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि तिलैटांड़ से ढवठा दवाइर पथ में बैलओवा नाला में वन विभाग द्वारा […]
सिमडेगा. वन सुरक्षा समिति तामड़ा के अध्यक्ष जोन किंडो ने वन सुरक्षा समिति के बिना सहमति के पुलिया निर्माण कार्य कराने का आरोप वन विभाग पर लगाया है. उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि तिलैटांड़ से ढवठा दवाइर पथ में बैलओवा नाला में वन विभाग द्वारा पुलिया निर्माण कराया जा रहा है. किंतु वन विभाग द्वारा वन सुरक्षा समिति से सहमति नहीं ली गयी है. साथ ही निर्माण कार्य को बिचौलिये के माध्यम से बेहद घटिया तरीके से कराया जा रहा है. कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है.