राजाबासा में स्वास्थ्य जांच शिविर
सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के राजाबासा कतारीबेड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गांव के लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. रोगियों की जांच डॉ दिनेश कुमार, डॉ सुजीत मुर्मु आदि द्वारा किया गया. शिविर को सफल बनाने में अशोक कुमार स्तानिसलास लकड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उल्लेखनीय है […]
सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के राजाबासा कतारीबेड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गांव के लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. रोगियों की जांच डॉ दिनेश कुमार, डॉ सुजीत मुर्मु आदि द्वारा किया गया. शिविर को सफल बनाने में अशोक कुमार स्तानिसलास लकड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उल्लेखनीय है कि गुरूवार को उक्त गांव में 40 वर्षीय सुरेश सुरीन एवं उसके पुत्र आठ वर्षीय बिराज सुरीन की मौत हो गयी थी. चिकित्सकों के अनुसार उक्त दोनों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई थी.