स्थानीय नीति के लिए आंदोलन करना होगा : बंधु

सिमडेगा : स्थानीय नीति लागू करने में सरकार उदासीनता बरत रही है. सरकार द्वारा लोगों को बवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. उक्त बातें पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा स्थानीय नीति लागू करने का वादा किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:04 PM

सिमडेगा : स्थानीय नीति लागू करने में सरकार उदासीनता बरत रही है. सरकार द्वारा लोगों को बवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. उक्त बातें पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा स्थानीय नीति लागू करने का वादा किया गया था.

किंतु बिहार में चुनाव लाभ लेने के उद्देश्य से स्थानीय नीति को लागू नहीं किया जा रहा है. स्थानीय नीति लागू नहीं होने आदिवासियों व मूलवासियों को न्याय नहीं मिलेगा. उन्हांेने कहा कि स्थानीय नीति लागू कराने के लिए लोगों को आंदोलन करना होगा. आरएसएस के एजेंडा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी संगठन से ऊपर उठ कर आंदोलन करने के लिए तैयार रहें. मौके पर जिप सदस्य नील जस्टिन बेक, प्रदीप केसरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version