ईसाई महासंघ प्रखंड समिति का गठन

फोटो फाइल:10एसआइएम:10-बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारी.सिमडेगा. जीइएल चर्च जोड़ेटोली पाकरटांड़ में राष्ट्रीय ईसाई महासंघ की बैठक अमृत एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महासंघ जिला इकाई के अध्यक्ष पास्टर हनोक टोप्पो, सचिव राजेश बागे एवं कोषाध्यक्ष शबनम लुगून मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में पाकरटांड़ प्रखंड समिति का गठन किया गया. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:04 PM

फोटो फाइल:10एसआइएम:10-बैठक में उपस्थित संघ के पदाधिकारी.सिमडेगा. जीइएल चर्च जोड़ेटोली पाकरटांड़ में राष्ट्रीय ईसाई महासंघ की बैठक अमृत एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महासंघ जिला इकाई के अध्यक्ष पास्टर हनोक टोप्पो, सचिव राजेश बागे एवं कोषाध्यक्ष शबनम लुगून मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में पाकरटांड़ प्रखंड समिति का गठन किया गया. इसमें मतियस कुल्लू को संयोजक, सुमन टेटे को उप संयोजक, सेलेस्ता किंंडो को अध्यक्ष, सुशील चंद कुल्लू उपाध्यक्ष, भूषण बाड़ा को सचिव, अमृत एक्का को उप सचिव, प्रियंका बिलुंग को कोषाध्यक्ष, माग्रेट डंुगडंुग उप कोषाध्यक्ष, दोमनिक सोरेंग, किशोर एक्का को सलाहकार, नीलिमा केरकेट्टा को महिला संयोजक, दिव्याना सोरेंग को सह संयोजक, उर्मिला लुगून को महिला अध्यक्ष, मकसीमा एक्का को उपाध्यक्ष, माधुरी केरकेट्टा को सचिव, पुष्पा सोरेंेग को उप सचिव, मार्टिलडा टेटे को कोषाध्यक्ष, नीलिमा सोरेंेग को उप कोषाध्यक्ष, सरोज लकड़ा, पुष्पा डंुगडंुग, बहालेन कुल्लू, संगीता बेक, सुगंधित कुल्लू, कांति उरांव को सलाहकार बनाया गया. धन्यवाद ज्ञापन सुशील चंद कुल्लू ने किया.

Next Article

Exit mobile version