profilePicture

::5::::: बंद का सिमडेगा में व्यापक असर

नहीं चले वाहन ,बंद रही दुकानें,अचानक बंद से परेशान हुए लोगफोटो फाइल:11एसआइएम:-3-बंद पड़ी दुकानें.प्रतिनिधिसिमडेगा. उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का आहूत बंद का सिमडेगा में व्यापक असर देखा गया. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा तथा दुकानें बंद रही. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा तथा सड़कें वीरान रही. अचानक हुए बंद के आह्वान से परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:04 PM

नहीं चले वाहन ,बंद रही दुकानें,अचानक बंद से परेशान हुए लोगफोटो फाइल:11एसआइएम:-3-बंद पड़ी दुकानें.प्रतिनिधिसिमडेगा. उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का आहूत बंद का सिमडेगा में व्यापक असर देखा गया. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा तथा दुकानें बंद रही. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा तथा सड़कें वीरान रही. अचानक हुए बंद के आह्वान से परेशान रहे लोग. यात्रियों को बस के इंतजार में इधर-उधर भटकते हुए देखा गया. सरकारी दफ्तर खुले रहे किंतु, लोगों की उपस्थिति काफी कम रही. स्कूल व कॉलेज भी खुले रहे किंतु दूर-दराज के विद्यार्थी नहीं पहंुच सके. बंद के कारण न्यायालय कार्य भी प्रभावित हुआ. यात्री बसों के नहीं चलने के कारण लोग नहीं पहंुच पाये और वादों का निबटारा प्रभावित हुआ. कचहरी परिसर में ही कम भीड़ देखी गयी. बंद से साप्ताहिक हाट बाजार भी प्रभावित हुआ. डेली मार्केट भी सुनसान रहा. ग्रामीणों क्षेत्रों से लोग सब्जी ले कर नहीं आ पाये. परिणाम स्वरूप सब्जी के दामों में तेजी देखी गयी. बंद से लाखों का व्यवसाय प्रभावित हुआ. दिहाड़ी मजदूरों व रिक्शा चालकों को विशेष रूप से बंद का मार झेलना पड़ा. मजदूर व रिक्शा चालक शहर तक आये, किंतु काम नहीं मिलने के कारण बैरंग ही घर लौट गये. बानो रेलवे एवं ओड़गा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारु रहा. सभी ट्रेनें समय से आयी तथा गयी. इधर जिले के कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बांसजोर, ठेठइटांगर, बोलबा, कुरडेग, केरसई, पाकरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में भी बंद असरदार रहा. समाचार लिखे जाने तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version