यूसी प्राथमिक विद्यालय में पोशाक वितरण
फोटो फाइल:11एसआइएम:10-पोशाक वितरण करते वार्ड आयुक्त.सिमडेगा. सामटोली स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये दो-दो सेट पोशाक सभी छात्राओं को दिया गया. पोशाक का वितरण वार्ड नंबर एक के वार्ड आयुक्त राकेश लकड़ा व विद्यालय की सिस्टर ने किया. इस मौके पर […]
फोटो फाइल:11एसआइएम:10-पोशाक वितरण करते वार्ड आयुक्त.सिमडेगा. सामटोली स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये दो-दो सेट पोशाक सभी छात्राओं को दिया गया. पोशाक का वितरण वार्ड नंबर एक के वार्ड आयुक्त राकेश लकड़ा व विद्यालय की सिस्टर ने किया. इस मौके पर वार्ड आयुक्त लकड़ा ने छात्राओं को मन लगा कर पढ़ने एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर पतरसिया तिर्की, एथेलरिदा किड़ो, गुलाब केरकेट्टा, दिव्या किंडो, निर्मला एक्का, अंजेला मिंज, सुचिता सोरेंग, सिस्टर शीला के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थे.