15 को निर्धारित मौन जुलूस स्थगित

सिमडेगा. उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक योगेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में 15 मई को निकाले जानेवाले मौन जुलूस पर चर्चा की गयी. साथ ही बाल संरक्षण समिति द्वारा छात्रा को गोद लिये जाने एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:04 PM

सिमडेगा. उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक योगेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में 15 मई को निकाले जानेवाले मौन जुलूस पर चर्चा की गयी. साथ ही बाल संरक्षण समिति द्वारा छात्रा को गोद लिये जाने एवं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के छात्रा को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिये जाने पर भी गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी. विचार-विमर्श के बाद 15 मई को निर्धारित मौन जुलूस को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विमल तिग्गा, गोरखनाथ सिंह, फादर जोन तिर्की, वाइके पांडेय, मो शकील अहमद, डॉ दिलीप रवानी, सिस्टर सिसिलया, प्रभुनाथ तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version