ट्रांसफारमर लगाने का मिला आश्वासन
जलडेगा(सिमडेगा). सदरदारटोली कोनमेरला के लोगों ने नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग को लेेकर 14 मई को सब स्टेशन में तालाबंदी करने की घोषणा की है. ग्रामीणों की इस निर्णय के मद्देनजर बीडीओ नागेंद्र तिवारी मंगलवार को ग्रामीणों ने मिल कर 13 मई को ट्रांसफारमर लगा दिये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि विद्युत फ्रेंचाइजी […]
जलडेगा(सिमडेगा). सदरदारटोली कोनमेरला के लोगों ने नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग को लेेकर 14 मई को सब स्टेशन में तालाबंदी करने की घोषणा की है. ग्रामीणों की इस निर्णय के मद्देनजर बीडीओ नागेंद्र तिवारी मंगलवार को ग्रामीणों ने मिल कर 13 मई को ट्रांसफारमर लगा दिये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि विद्युत फ्रेंचाइजी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.