भतीजे ने चाचा की हत्या की
सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के कोचेडेगा बेंदोजोर में सोमवार की रात्रि भतीजे ने चाचा की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बेंदोजोर निवासी 45 वर्षीय कुशल नायक अपने घर में था. इसी क्रम में उसके भतीजे मनोज नायक के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. आवेश में […]
सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के कोचेडेगा बेंदोजोर में सोमवार की रात्रि भतीजे ने चाचा की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक बेंदोजोर निवासी 45 वर्षीय कुशल नायक अपने घर में था. इसी क्रम में उसके भतीजे मनोज नायक के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी.
आवेश में आ कर मनोज नायक ने कुशल नायक की लाठी से जम कर पिटाई कर दी. इससे कुशल नायक की मौत हो गयी. मनोज नायक सोमवार को ही गोवा से लौट कर घर आया था. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.