ऐंथ्रेक्स प्रभावित गांव में 824 मवेशियों को टीका लगाया गया

गांव में स्थिति अब नियंत्रण मेंकोलेबिरा. प्रखंड के एंथ्रेंक्स प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के टीम द्वारा क्षेत्र का 12 मई को भी लगातार दौरा किया गया. इस दौरान टीम ने मझिअस, सलसोया, चांवरापानी, गाढ़ाटोली, सीतपानी, फीकपानी, डोमटोली और फलीटांड़ आदि गांवो में जाकर 824 पशुआंे को टीकाकरण किया गया एवं लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:04 PM

गांव में स्थिति अब नियंत्रण मेंकोलेबिरा. प्रखंड के एंथ्रेंक्स प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के टीम द्वारा क्षेत्र का 12 मई को भी लगातार दौरा किया गया. इस दौरान टीम ने मझिअस, सलसोया, चांवरापानी, गाढ़ाटोली, सीतपानी, फीकपानी, डोमटोली और फलीटांड़ आदि गांवो में जाकर 824 पशुआंे को टीकाकरण किया गया एवं लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए इस बीमारी से बचने के उपाय बताये. टीम ने बंदरचुआं पंचायत भवन में अगल बगल के अन्य गांवो के ग्रामीणांे के बीच दवा का भी वितरण किया. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने बताया गया कि वहांं की स्थिति अब नियंत्रण में है. मौके पर डीएएचओ अभय कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार साहु, टीभीओ अनुप विलियम लकड़ा, कमलेश पिंगले, पशुपालन पदाधिकारी, कोलेबिरा जॉनसन भेंगरा, डॉ परमानंद बिरूआ के अलावे अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version