दो दिन से लापता महिला का शव बरामद
बानो(सिमडेगा). बानो थाना क्षेत्र के मारनगढ़ा गांव निवासी 47 वर्षीय बुधनी देवी का पुलिस ने शव बरामद किया है. बुधनी देवी पिछले दो दिन से लापता थी, उसका शव डोंगरामगढ़ा जंगल से बरामद किया गया. दो दिन पूर्व बुधनी देवी के पति तपेश्वर सिंह ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा […]
बानो(सिमडेगा). बानो थाना क्षेत्र के मारनगढ़ा गांव निवासी 47 वर्षीय बुधनी देवी का पुलिस ने शव बरामद किया है. बुधनी देवी पिछले दो दिन से लापता थी, उसका शव डोंगरामगढ़ा जंगल से बरामद किया गया. दो दिन पूर्व बुधनी देवी के पति तपेश्वर सिंह ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा यह हत्या का मामला बताया जा रहा है. पुलिस ने पूछताछ के लिये गांव के ही महाप्रसाद सिंह व मतिबाग कंडुलना को हिरासत में लिया है. पुलिस मुख्य आरोपी मनोज सिंह को तलाश रही है.