पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का उदघाटन
फोटो फाइल:12एसआइएम:17-फीता काट कर उदघाटन करते एसपीकुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का उदघाटन एसपी राजीव रंजन सिंह ने किया. एसपी श्री सिंह ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में गंदूर भगत की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उनका कार्य क्षेत्र कुरडेग,केरसई व बोलबा होगा. मौके पर डीएसपी निखिलानंद दास, पुलिस इंस्पेक्टर गंदूर […]
फोटो फाइल:12एसआइएम:17-फीता काट कर उदघाटन करते एसपीकुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का उदघाटन एसपी राजीव रंजन सिंह ने किया. एसपी श्री सिंह ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में गंदूर भगत की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उनका कार्य क्षेत्र कुरडेग,केरसई व बोलबा होगा. मौके पर डीएसपी निखिलानंद दास, पुलिस इंस्पेक्टर गंदूर भगत, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ,बीडीओ मनोज कुमार,केरसई थाना प्रभारी सुभाष सिंह, बोलबा थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा, जिप सदस्य सीमा सीता एक्का, प्रमुख तनुजा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, जगदीश जयसवाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.