profilePicture

:::::: एनओसी दिये जाने का विरोध

सिमडेगा. बालू घाट के नीलामी के लिए अंचल पदाधिकारी द्वारा एनओसी दिये जाने का विरोध असीम हेरेंज व अलफोंस मुंडू ने किया है. उन्होंने उपायुक्त के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची के मुताबिक पत्थर, खनिज पदार्थ, वन एवं बालू पर ग्राम सभा का अधिकार है. अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 6:03 PM

सिमडेगा. बालू घाट के नीलामी के लिए अंचल पदाधिकारी द्वारा एनओसी दिये जाने का विरोध असीम हेरेंज व अलफोंस मुंडू ने किया है. उन्होंने उपायुक्त के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची के मुताबिक पत्थर, खनिज पदार्थ, वन एवं बालू पर ग्राम सभा का अधिकार है. अंचल अधिकारी का ग्राम सभा के कार्य क्षेत्र में दखलंदाजी का कोई औचित्य नहीं है. इसके बावजूद सीओ द्वारा बालू घाट नीलामी के लिये एनओसी दिया जा रहा है. जिला सहायक खनन पदाधिकारी द्वारा सीओ को एनओसी देने का निर्देश दिया गया है जो सीएनटी एक्ट का उल्लंघन है.

Next Article

Exit mobile version