कोलेबिरा में मोबाइल सेवा बदहाल

कोलेबिरा. प्रखंड में रिलायंस, एयरटेल व बीएसएनएल की मोबाइल सेवा के अनियमित होने से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है. सभी कंपनी के लगभग 99 प्रतिशत उपभोक्ता हैं. मोबाइल में आये दिन बेवजह पैसे खत्म हो जाने, बातें करने पर आवाज में खरखराहट होना, सामने बैठे व्यक्ति के मोबाइल पर फोन लगाने पर भी नेटवर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

कोलेबिरा. प्रखंड में रिलायंस, एयरटेल व बीएसएनएल की मोबाइल सेवा के अनियमित होने से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है. सभी कंपनी के लगभग 99 प्रतिशत उपभोक्ता हैं. मोबाइल में आये दिन बेवजह पैसे खत्म हो जाने, बातें करने पर आवाज में खरखराहट होना, सामने बैठे व्यक्ति के मोबाइल पर फोन लगाने पर भी नेटवर्क क्षेत्र से बाहर रहना आदि समस्या से लोग जूझ रहे हैं. व्यवसायी वर्ग के लोगांे के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है. इंटरनेट इस्तेमाल करनेवाले भी इस समस्या से काफी परेशान हंै. दुकानदारों ने संबंधित विभाग को सख्त चेतावनी दी है कि अगर समय रहते रिलायंस, एयरटेल और रिम अपना सर्विस नहीं सुधारती है तो वे इन तीनो कंपनियों के सिम, रिचार्ज कूपन एवं इजी रिचार्ज बेचना बंद कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version