सभी घरों में शौचालय जरूरी

फोटो: 13 एसआईएम: 14- कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी.सिमडेगा. ग्लोबल सैनिटेशन फंड के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र द्वारा बुधवार से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अरानी में शौचालय निर्माण के लिए दो दिवसीय पंचायत स्तरीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कार्यपालक अभियंता जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के शशिभूषण पूरन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:04 PM

फोटो: 13 एसआईएम: 14- कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी.सिमडेगा. ग्लोबल सैनिटेशन फंड के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र द्वारा बुधवार से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अरानी में शौचालय निर्माण के लिए दो दिवसीय पंचायत स्तरीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कार्यपालक अभियंता जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के शशिभूषण पूरन ने कार्यशाला में कहा कि शौचालय निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये राजमिस्ि़त्रयों को प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है. उन्होंने सभी से प्रशिक्षण उपरांत अपने-अपने गांवों में खुद से शौचालय निर्माण करने के लिये कहा और गांव की आम सभा में सभी प्रकार के निर्णय लिये जाने को आवश्यक बतायी. विभाग के सहायक अभियंता जोय कुमार मिंज, कनीय अभियंता सुनील कुमार दत्त तथा जिला समन्वयक साइमन मरांडी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शौचालय निर्माण की तकनीकी एवं भौतिक जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर के रूप में जोकबहार से आये राज मिस्त्री भरत पेठाई ने सभी को शौचालय निर्माण के बारे में विस्तार से बताया. संस्था के प्रभारी कार्यक्रम पदाधिकारी अभय कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और संस्था के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी. इस अवसर पर आरानी पंचायत की सभी जलसहिया के साथ-साथ संस्था में कार्यरत सभी पंचायत स्वच्छता मित्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version