सिमडेगा : बानाबिरा पल्ली परिसर में शहीद फादर इग्नेस बाड़ा के नौवीं पुण्य तिथि के अवसर पर समारोही मिस्सा बलिदान दिवस का आयोजन किया गया. मिस्सा बलिदान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में हजारीबाग के धर्माध्यक्ष बिशप आनंद जोजो उपस्थित थे.
मिस्सा समारोह के दौरान बिशप जोजो ने अपने प्रवचन में कहा कि ईश वचन हमारे जीवन का मूल आधार है.
ईश वचन के द्वारा हमारे जीवन का निर्माण होता है. सौ वर्ष पूर्व छोटानागपुर में रहने वाले बस्तियों की स्थिति अच्छी नहीं थी. किंतु ईश वचन के द्वारा ही यहां परिवर्तन आया है तथा ईश्वर पर विश्वास में मजबूती आती गयी. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज अशिक्षित थे. फिर भी उन्होंने ईश वचन को स्वीकार किया.
बिशप जोजो ने कहा कि समाज में प्रेम , शांति व एकता का अभाव है. ईश्वर पर पूर्ण आस्था रखें . समारोह में मुख्य अनुष्ठाता बिशप आनंद जोजो का सहयोग बिशप विंसेंट बरवा, बिशप पॉल लकड़ा, फादर वीजी पीटर पौल सोरेंग, फादर वीजी सामुएल कुजूर, फादर अलेक्जेंडर टेटे, फादर अंथ्रेस सोरेंग, फादर गुलाब मरियानुस लुगून, फादर अमरोस डुंगडुंग, फादर इसीदोर केरकेट्टा, फादर इलियाजर खाखा, फादर अलेक्जेंडर कुल्लू, फादर सुलेमान तिर्की, फादर जयलास कुल्लू, फादर थोमस सोरेंग, फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर यूजिन टोप्पो, फादर फबियन, फादर राजेश बरला, फादर नेस्तोर कुल्लू, फादर जोसेफ टेटे, फादर सुशील गुड़िया,फादर स्टेफन मिंज, फादर फिलिप किड़ो, फादर पौलुस कुजूर, फादर पीटर मिंज, फादर विजिट बागे, फादर लिबिन कुजूर, फादर मुक्ति प्रकाश एक्का, फादर राजेश केरकेट्टा, फादर अगुस्टीन, फादर पौलुस लकड़ा, फादर पात्रिक बाड़ा, फादर अजीत , फादर जोन डुंगडुंग, फादर जस्टीन कुजूर, फादर निकोदिन कुजूर सहित 60 पुरोहितों ने किया. मिस्सा गीत का संचालन फादर सुमिलन , विजय, ऐलेन , अमित तिर्की की अगुवाई में स्थानीय युवक–युवतियों ने किया. मिस्सा समारोह के दौरान प्रवेश नृत्य व बाइबल जुलूस भी प्रस्तुत किया गया.