डीसी ने कुरडेग स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
कुरडेग(सिमडेगा) : उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने कुरडेग स्थित स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी देखी. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्थिति से अवगत हुए. 10 बेड के कुपोषण उपचार केंद्र स्थापित करने के लिये जगह का चयन किया गया. कुपोषण केंद्र के लिये एक चिकित्सक एवं एक एएनएम […]
कुरडेग(सिमडेगा) : उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने कुरडेग स्थित स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी देखी. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्थिति से अवगत हुए.
10 बेड के कुपोषण उपचार केंद्र स्थापित करने के लिये जगह का चयन किया गया. कुपोषण केंद्र के लिये एक चिकित्सक एवं एक एएनएम को प्रशिक्षण देने की भी बात कही गयी. स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन भुगतान कई माह से नहीं होने की शिकायत उपायुक्त से की.
इस विषय पर उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगत बड़ाइक को आवश्यक दिशा–निर्देश दिये. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज, डीएमओ डॉ यूएन सिन्हा, एनआरएचएम के अधिकारी पवन कुमार, यूनिसेफ के जिला कोर्डिनेटर डॉ सिद्धार्थ आदि उपस्थित थे.