हत्या के दो आरोपी गये जेल
ठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के पाइकपारा निवासी 17 वर्षीय रेणु कुमारी की हत्या पिछले दिनों कर दी गयी थी. उसका शव कोनबेगी-तिर्रा के निकट के एक नाला के निकट से बरामद किया गया था. हत्या के आरोप में पुलिस ने पाइकपारा निवासी शंकर बड़ाइक एवं सिकरियाटांड़ निवासी मंजीत बड़ाइक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के पाइकपारा निवासी 17 वर्षीय रेणु कुमारी की हत्या पिछले दिनों कर दी गयी थी. उसका शव कोनबेगी-तिर्रा के निकट के एक नाला के निकट से बरामद किया गया था. हत्या के आरोप में पुलिस ने पाइकपारा निवासी शंकर बड़ाइक एवं सिकरियाटांड़ निवासी मंजीत बड़ाइक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.