Loading election data...

4,53,372 मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

सिमडेगा से 14 और कोलेबिरा विस से 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:01 PM
an image

सिमडेगा.

जिले के सिमडेगा व कोलेबिरा विस में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है. मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सिमडेगा विस से 14 और कोलेबिरा विस से 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनका भाग्य का फैसला सिमडेगा व कोलेबिरा के चार लाख, 53 हजार, 372 मतदाता आज इवीएम में बंद करेंगे. सिमडेगा विस में कुल दो लाख, 43 हजार, 548 और कोलेबिरा विस में दो लाख, नौ हजार, 824 मतदाता हैं. सिमडेगा विस में 1,19,108 पुरुष व 1,24,439 महिला और कोलेबिरा विस में 1,03,479 पुरुष एवं 1,06,345 महिला मतदाता हैं.

बनाये गये हैं 574 मतदान केंद्र :

चुनाव शांतिपूर्ण व सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए 574 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें सिमडेगा विस के 304 व कोलेबिरा विस के 270 मतदान केंद्र शामिल हैं. इसके अलावा सिमडेगा विस में 49 व कोलेबिरा विस में 34 महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान कराने के लिए कुल 465 मतदान केंद्र भवन हैं, जिसमें सिमडेगा के 233 व कोलेबिरा के 232 शामिल हैं. साथ ही सिमडेगा में 32 व कोलेबिरा 38 सेक्टर बनाये गये हैं.

विधानसभावार प्रत्याशियों के नाम: सिमडेगा विस:

भाजपा से श्रद्धानंद बेसरा, कांग्रेस से भूषण बाड़ा, झापा से आइरिन एक्का, बीएपी से शिशिर टोप्पो, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से प्रफुलचंद्र बेसरा, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी पार्टी से सुमन कुल्लू, बसपा से अनुज कोंडेश्वर राम, निर्दलीय सुशील लकड़ा, निर्दलीय मोनिका मिंज, निर्दलीय नीरज लोहरा, निर्दलीय विनोद केरकेट्टा, निर्दलीय शांति बाला केरकेट्टा, निर्दलीय बसंत कुमार डुंगडुंग, निर्दलीय अरुण ब्रजेश बड़ाइक शामिल हैं.

कोलेबिरा विस:

कांग्रेस से नमन विक्सल कोंगाड़ी, भाजपा से सुजान जोजो, झापा से विभव संदेश एक्का, अबुवा झारखंड पार्टी से विश्राम बागे, भारत आदिवासी पार्टी से अहलाद केरकेट्टा, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से निरोज मांझी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी पार्टी से पुनीत कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से बेरोनिका तिर्की, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी से सिलबन हेमरोम, झारखंड पार्टी से प्यारा मुंडू, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी से रिचर्ड तिर्की, निर्दलीय रोज प्रतिमा सोरेंग, निर्दलीय बेरनार्ड कंडूलना, निर्दलीय रोजालिया शांता कंडूलना, निर्दलीय अरविंद कुमार सोरेंग, निर्दलीय फ्रेंक्लिन नौलिनी समद, निर्दलीय अमृत जेवियर मिंज, निर्दलीय जयंती देवी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version