स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश

फोटो फाइल:27एसआइएम:7-अधिकारियों के साथ मंत्री व विधायक.सिमडेगा. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के सिमडेगा आगमन पर सर्किट हाउस में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने भी मंत्री का भव्य स्वागत किया. विधायक विमला प्रधान व उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

फोटो फाइल:27एसआइएम:7-अधिकारियों के साथ मंत्री व विधायक.सिमडेगा. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के सिमडेगा आगमन पर सर्किट हाउस में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने भी मंत्री का भव्य स्वागत किया. विधायक विमला प्रधान व उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया. मौके पर एसपी राजीव रंजन सिंह भी उपस्थित थे. श्री चंद्रवंशी ने उपायुक्त व एसपी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिले के विकास पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते भी स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के विकास पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि वह हैं तो स्वास्थ्य मंत्री किंतु प्रभारी मंत्री होने के नाते वह सभी विभाग के कार्यों पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वह सिमडेगा आयेंगे और जिले के विकास पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version