एटीएम से नहीं हो रही निकासी
फोटो फाइल:27एसआइएम:8-बंद पड़ा एटीएमकोलेबिरा. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम सेंटर खुला था तब लोगों में काफी खुशी देखी गयी थी. किंतु पिछले लगभग दो माह से बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कोई भी निकासी नहीं हो रही है. इस कारण बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक एवं अन्य बैंको के ग्राहकों का काफी मुश्किलांे का सामना […]
फोटो फाइल:27एसआइएम:8-बंद पड़ा एटीएमकोलेबिरा. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम सेंटर खुला था तब लोगों में काफी खुशी देखी गयी थी. किंतु पिछले लगभग दो माह से बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कोई भी निकासी नहीं हो रही है. इस कारण बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक एवं अन्य बैंको के ग्राहकों का काफी मुश्किलांे का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक ने जानकारी दी कि सॉफ्टवेयर में खराबी आने के कारण ये समस्या आयी है. संबंधित विभाग को खबर कर दी गयी है और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.