माओवदी बंद के बाद पटरी पर लौटी जिंदगी

सिमडेगा. दो दिवसीय माओवादी बंद के बाद बुधवार को बाजार में रौनक लौट गयी. पिछले दो दिनों से बंद के कारण लोगों की जिंदगी ठप से पड़ गयी थी. बुधवार को सभी दुकानें खुल गयी तथा वाहनों का परिचालन सुचारु हो गया. बाजार में अत्यधिक भीड़ देखी गयी. साथ ही सड़कों पर काफी गहमागहमी रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:05 PM

सिमडेगा. दो दिवसीय माओवादी बंद के बाद बुधवार को बाजार में रौनक लौट गयी. पिछले दो दिनों से बंद के कारण लोगों की जिंदगी ठप से पड़ गयी थी. बुधवार को सभी दुकानें खुल गयी तथा वाहनों का परिचालन सुचारु हो गया.

बाजार में अत्यधिक भीड़ देखी गयी. साथ ही सड़कों पर काफी गहमागहमी रही. बंद में फंसे वाहन अपने गंतव्य की ओर रवाना होते देखे गये. अत्यधिक संख्या में वाहनों के आवागमन से दिन भी मुख्य पथ पर जाम लगता रहा. बस स्टैंड के निकट तो और भी स्थिति दयनीय रही.

एक ओर यात्री बसों का आना-जाना दूसरी ओर भारी वाहनों के आवागमन से शहर में जाम की स्थिति बन गयी. बस स्टैंड में काफी भीड़ देखी गयी. सभी यात्री बसें सवारियों से खचाखच भरी पायी गयी. मुख्य पथ, मार्केट कांप्लेक्स सहित अन्य क्षेत्रों में भी काफी भीड़ देखी गयी. दुकानों में खरीदारों का तांता लगा रहा. सरकारी दफ्तरों में भी लोगों की उपस्थित अच्छी रही. न्यायालय कार्य भी प्रतिदिन की तरह सुचारु रहा.

Next Article

Exit mobile version