बच्चों की शारीरिक व नेत्र जांच की गयी

ठेठइटांगर(सिमडेगा) : बीआरसी केंद्र में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में बच्चों की शारीरिक एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.... शिविर में एलिमको कानपुर के डॉ रवि शंकर, गंगा प्रसाद एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के पंकज कुमार ने बच्चों की शारीरिक जांच व नेत्र जांच की. शिविर में 184 बच्चों की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 3:37 AM

ठेठइटांगर(सिमडेगा) : बीआरसी केंद्र में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में बच्चों की शारीरिक एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में एलिमको कानपुर के डॉ रवि शंकर, गंगा प्रसाद एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के पंकज कुमार ने बच्चों की शारीरिक जांच नेत्र जांच की. शिविर में 184 बच्चों की जांच की गयी.

शिविर में मुख्य रूप से डॉ दानिश, एपीओ नीरज बड़ाइक, रामकृष्ण यादव, हेमा महतो, बीइइओ मेघनाथ महतो, बीपीओ नीलिमा कुजूर, मगदली खेस, रीता यादव, दिव्या डुंगडुंग, प्रदीप पटेल, सुहागिनी कुमारी, खुदीराम सिंह आदि उपस्थित थे.