11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबजोनल कमांडर गिरफ्तार

20 हजार रुपये का इनामी था हीरा सिंह सिमडेगा : 20 हजार रुपये का इनामी पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर हीरा सिंह व उसके दस्ते का सदस्य सह अंगरक्षक सिमोन लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी असीम विक्रांम […]

20 हजार रुपये का इनामी था हीरा सिंह

सिमडेगा : 20 हजार रुपये का इनामी पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर हीरा सिंह उसके दस्ते का सदस्य सह अंगरक्षक सिमोन लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसपी असीम विक्रांम मिंज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर हीरा सिंह अपने सहयोगी के साथ इलाज के लिये जशपुर छत्तीसगढ़ जा रहा है.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गठित दल द्वारा छापामारी कर सिमडेगाराउरकेला रोड में कछुपानी के निकट मंगलवार सुबह सात बजे हीरा सिंह उर्फ हीराधर सिंह उर्फ बांसुरी सिंह उर्फ मुरली एवं उसका सहयोगी सिमोन लोहरा उर्फ रामु लोहरा उर्फ बुढ़ा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से चार मोबाइल, 42 हजार रुपये एवं पर्स बरामद किया गया. हीरा सिंह रनिया थाना के गढ़सिद्धम गांव एवं सिमोन लोहरा बानो थाना के साहूबेड़ा लीचीटुंगरी का रहने वाला है.

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी : छापामारी दल में थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद, हवलदार रघु नायक, नेलालचंद्र महतो, राम उरांव, योगेंद्र राम, विद्या प्रसाद, विनसन कच्छप, रजनीश कुमार ओहमन बेक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें