लीड ::5:: मेगा लोक अदालत में कुल 296 मामले निबटाये
पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत का समापनफोटो फाइल:30एसआइएम:7-मामले का निबटारा करते जजप्रतिनिधिसिमडेगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत में कुल 296 मामले का निबटारा किया गया. साथ ही चार लाख 16 हजार 644 रुपये फाइन वसूली की गयी. मेगा लोक अदालत में मामले का […]
पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत का समापनफोटो फाइल:30एसआइएम:7-मामले का निबटारा करते जजप्रतिनिधिसिमडेगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत में कुल 296 मामले का निबटारा किया गया. साथ ही चार लाख 16 हजार 644 रुपये फाइन वसूली की गयी. मेगा लोक अदालत में मामले का निष्पादन के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था. बेंच एक का संचालन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, स्थायी लोक अदालत के सदस्य सुरेश प्रसाद व अधिवक्ता प्रदुमन सिंह ने किया. इसमें सभी तरह के न्यायालय से संबंधित आपराधिक मामले का निष्पादन किया गया. बेंच दो का संचालन अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार दूबे, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष मिहिर प्रबाल, कार्यपालक दंडाधिकारी मारूती मिंज व अधिवक्ता मनोज नाग ने किया. यहां पर बैंक, प्रिलिटिगेशन एवं सर्टिफिकेट केस का निष्पादन किया गया. बेंच तीन का संचालन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विक्रम आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो व अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा ने किया. इस बेंच में टेलिफोन व विद्युत से संबंधित वादों का निष्पादन किया गया. पांच दिवसीय इस मेगा लोक अदालत को सफल बनाने में शर्मा जी, शिवेंदु कुमार सिंह, मो साजिद इकबाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.