दो माह से अंधेरे में हैं केरसई निवासी
केरसई(सिमडेगा). केरसई स्थित इंदिर चौक में लगा विद्युत ट्रांसफारमर पिछले दो माह से खराब है. इससे काफी बड़ा क्षेत्र अंधेरे में हैं. विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कई बार विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. किंतु नतीजा सिफर […]
केरसई(सिमडेगा). केरसई स्थित इंदिर चौक में लगा विद्युत ट्रांसफारमर पिछले दो माह से खराब है. इससे काफी बड़ा क्षेत्र अंधेरे में हैं. विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कई बार विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. किंतु नतीजा सिफर निकला. लोगों ने शीघ्र नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग की है.