वज्रपात से दो बैल की मौत
सिमडेगा : पिथरा में वज्रपात से दो बैल की मौत हो गयी. जानकारी पिथरा निवासी पूरन नायक के दो बैल खेत में चर रहे थे. इसी क्रम में वज्रपात हुआ. जिसके चपेट में आ कर उक्त दोनो बैलों की मौत हो गयी. बैल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गयी है. पूरन नायक ने […]
सिमडेगा : पिथरा में वज्रपात से दो बैल की मौत हो गयी. जानकारी पिथरा निवासी पूरन नायक के दो बैल खेत में चर रहे थे. इसी क्रम में वज्रपात हुआ.
जिसके चपेट में आ कर उक्त दोनो बैलों की मौत हो गयी. बैल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गयी है. पूरन नायक ने मुआवजे की मांग की है.