कई लोगों ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की
सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में झारखंड विकास मोरचा की बैठक जिला अध्यक्ष दिलमोहन साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोक सभा संचालन समिति व प्रखंड संचालन समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. तीन अक्तूबर तक बूथ समिति का गठन कर लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में अन्य पार्टी को छोड़ […]
सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में झारखंड विकास मोरचा की बैठक जिला अध्यक्ष दिलमोहन साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोक सभा संचालन समिति व प्रखंड संचालन समिति गठित करने का निर्णय लिया गया.
तीन अक्तूबर तक बूथ समिति का गठन कर लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में अन्य पार्टी को छोड़ कई लोगों ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. जिन्हें केंद्रीय महासचिव सुनील कुमार साहू ने माला पहना कर स्वागत किया. झाविमो में शामिल होनेवालों में उपदेश राम, राजु राम, प्रदीप टेटे आदि शामिल हैं.
बैठक में जिला महासचिव लिबनुस टेटे, केंद्रीय महिला मोरचा अध्यक्ष आश्रिता कुजूर, तुलसी साहू, अंतोनी मिंज, लिबनुस किंडो, फ्रांसिस जेवियर मिंज, विरेंद्र प्रसाद, योधन नायक, अजरुन होरो, माधुरी सोरेंग, संदीप नाग, राजेश डुंगडुंग, राजेश सोरेंग, रोशनी कुल्लू, जुलियस कुजूर, चंद्रकिशोर खड़िया, मो जुबेर, कैलाश अग्रवाल, दीपक खेस, कंचन रानी एक्का, जेवियर केरकेट्टा, पृथ्वीराज चौहान आदि उपस्थित थे.