11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का दीप जलायें

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन सिमडेगा : तसर सेंटर के निकट स्थित वेलफेयर टीचर सेंटर में ऑल इंडिया चाइल्ड हुड केयर एडुकेशन दिल्ली द्वारा संचालित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड आयुक्त वैजंती देवी उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत […]

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन

सिमडेगा : तसर सेंटर के निकट स्थित वेलफेयर टीचर सेंटर में ऑल इंडिया चाइल्ड हुड केयर एडुकेशन दिल्ली द्वारा संचालित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने किया.

मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड आयुक्त वैजंती देवी उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत बुके दे कर किया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इस अवसर पर फूलसुंदरी देवी ने कहा कि इस प्रकार का यह पहला प्रशिक्षण केंद्र है. जिसका लाभ उठायें. प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षा का दीप जलायें.

उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना यहां के लिए एक उपलब्धि है. संस्था के जिला निदेशक प्रियंका सिन्हा ने कहा कि सभी विद्यालय में प्रशिक्षिण शिक्षकों की ही बहाली की जाती है. संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर किसी भी विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्त हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि यह दो साल का प्रशिक्षण है. प्रशिक्षण केंद्र में 70 प्रतिशत महिला 30 प्रतिशत पुरुषों का नामांकन किया जायेगा. इसके अलावा इसमें एसटीएससी को दस प्रतिशत एवं विधवा विकलांग को 50 प्रतिशत आरंक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में सुखलाल बड़ाइक, प्रशिक्षिका फ्रांसिसका एक्का, विलियानी एक्का, मनोज सिन्हा, लीली ग्रेट, फुलजेंसिया कुल्लू, ममता मिंज, सुचिता बाड़ा, प्रभा सोरेंग, नंदिता टोप्पो, सेलजिम सोरेंग, सृजन लुगून, सुगनी टोपनो, सरोज खाखा, सरिता जमकिया, सोनिया मिंज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें