70 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर पुलिस ने 70 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक मारुती गाड़ी भी जब्त की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंबापानी के निकट छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान मारुती वैन (बीआर 1यू 6618) से 70 किलो गांजा जब्त हुआ. पुलिस ने चालक छपरा जिले के […]
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर पुलिस ने 70 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक मारुती गाड़ी भी जब्त की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंबापानी के निकट छापामारी अभियान चलाया.
इस दौरान मारुती वैन (बीआर 1यू 6618) से 70 किलो गांजा जब्त हुआ. पुलिस ने चालक छपरा जिले के खिरकिया निवासी किशोर महतो को गिरफ्तार कर लिया. ओड़िशा से गांजा खरीद कर बिहार ले जाया जा रहा था. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी बृजलाल राम समेत पुलिसकर्मी शामिल थे.