profilePicture

17 आरोपियों को जेल भेजा गया

आय बढ़ाने के नाम पर युवक–युवतियों को ठगने का मामला सिमडेगा : भोले भाले युवक–युवतियों को पैसे कमाने का सब्ज बाग दिखा कर पैसे ठगने वाले चिट फंड कंपनी के 17 आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ थाना में कांड संख्या 137/13 एवं भादवि की धारा 406,420, 120बी, आइपीसी के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 1:57 AM

आय बढ़ाने के नाम पर युवकयुवतियों को ठगने का मामला

सिमडेगा : भोले भाले युवकयुवतियों को पैसे कमाने का सब्ज बाग दिखा कर पैसे ठगने वाले चिट फंड कंपनी के 17 आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ थाना में कांड संख्या 137/13 एवं भादवि की धारा 406,420, 120बी, आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जिन्हें जेल भेजा गया, इसमें रांची निवासी राजेश कुमार महतो, अड़की खुंटी निवासी माधव पुरान, विरेंद्र नाथ स्वासी, पोयर सिंह पूर्ति, तमाड़ निवासी अशोक मांझी, देवीचरण स्वासी, तोरपा निवासी रंजीत गुड़िया, कुशल गुड़िया, प्रसन्ना गुड़िया, बसंती गुड़िया, सिलवंती गुड़िया, मुरहु निवासी अलियन हंस पूर्ति, चंदु कुमारी, केरसई निवासी रविंद्र प्रधान, नामकुम निवासी महाबीर मुंडा, ठेठइटांगर निवासी संगीता बाड़ा, चुटिया निवासी मिनाक्षी भगत शामिल हैं. उक्त सभी आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

आरोपियों के पास से कई सामान बरामद : गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने कई सामान जब्त किये हैं. जब्त सामान में टाटा सफारी एक, टाटा विस्टा एक, स्कूटी तीन, लैपटॉप चार, नेट मोडम दो, मेडल, कूपन, नगद सहित अन्य सामान शामिल हैं.

जमीन मवेशी बंधक रख जमा किये पैसे : कंपनी के झांसे में कर ठगे गये युवकयुवतियों ने बताया कि कंपनी के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया था कि कंपनी से जुड़ कर वह लखपति बन सकते हैं. प्रत्येक सप्ताह हजारों रुपये की कमाई होगी. भुक्तभोगी किरण लकड़ा, अलिभा कुल्लू, अनमोल किंडो, पुष्पा तिर्की, सुमीरा खेस, मासी महतो सहित अन्य लोगों ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद पैसे जमा कर कंपनी के कार्यकर्ताओं को दिये थे.

उन्होंने यह भी बताया कि कई लोग जमीन मवेशी बंधक रख कर पैसे कंपनी को दिये थे. बदले में उन्हें मामूली किस्म के पैंट के कपड़े दिये गये. उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक सदस्य से छह हजार आठ सौ रुपये एवं नवीकरण के रूप में 15 सौ रुपये लिये गये. सैंकड़ों लोगों को सदस्य बनाने के नाम पैसे लिये गये हैं.

कंपनी की जड़ तक पहुंचा जायेगा: एसडीपीओ : एसडीपीओ मंजरूल होदा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी की जड़ तक पहुंचा जायेगा तथा कंपनी से जुड़े उच्च पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कार्यरत कंपनी के 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version