सिमडेगा कॉलेज के तीन प्रत्याशी
सिमडेगा : रांची विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव में सिमडेगा कॉलेज के तीन प्रत्याशी हैं. सिमडेगा कॉलेज से एक प्रतिनिधि का चयन किया जाना है. चुनाव तीन अक्तूबर को होगा. नामांकन की तिथि 19 सितंबर एवं नाम वापस लेने की तिथि 21 सितंबर निर्धारित की गयी थी. कुल चार शिक्षकों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था. […]
सिमडेगा : रांची विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव में सिमडेगा कॉलेज के तीन प्रत्याशी हैं. सिमडेगा कॉलेज से एक प्रतिनिधि का चयन किया जाना है. चुनाव तीन अक्तूबर को होगा. नामांकन की तिथि 19 सितंबर एवं नाम वापस लेने की तिथि 21 सितंबर निर्धारित की गयी थी.
कुल चार शिक्षकों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था. जिसमें डॉ देवी लाल प्रसाद के नाम वापस लेने के बाद तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें डॉ राज कुमार शर्मा, प्रो बिरबल नाग व प्रो रोशन टेटे शामिल हैं. उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दिया गया है.