बानो में पिता-पुत्र समेत तीन की हत्या

बानो (सिमडेगा) : बानो थाना क्षेत्र स्थित कनारोंवा पंचायत के बांधडीपा में सोमवार की शाम आपसी विवाद में बाप-बेटा सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. मृतकों में पिता दाउद लुगुन (50), पुत्र रशिकन लुगुन (19) व उन्हीं के घर में रहनेवाले जुनुल समद (47) शामिल हैं. इस सिलसिले में 10 लोगों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:40 AM
बानो (सिमडेगा) : बानो थाना क्षेत्र स्थित कनारोंवा पंचायत के बांधडीपा में सोमवार की शाम आपसी विवाद में बाप-बेटा सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. मृतकों में पिता दाउद लुगुन (50), पुत्र रशिकन लुगुन (19) व उन्हीं के घर में रहनेवाले जुनुल समद (47) शामिल हैं. इस सिलसिले में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने छह आरोपियों पतरस लोमगा, हरदुगन लुगुन, सिमोन समद, एनेम लुगुन, विलकन लुगुन व सुलेमान लुगुन को गिरफ्तार कर लिया है.
दाउद का दामाद भी घायल : जानकारी के अनुसार, घटना 15 जून की शाम लगभग सात बजे की है. दाउद लुगुन, रशिकन लुगुन,जुनुल समद का किसी बात को लेकर एनेम लुगुन, विलकन लुगुन सुलेमान लुगुन (तीनों भाई) के अलावा अन्य से विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गयी. इसी बीच दाउद का बेटा रशिकन लुगुन वहां से भागने लगा. उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया. डंडे से पिटाई की गयी. मौका देख दाउद लुगुन व जुनुल लुगुन घर में छिप गये. लेकिन दोनों को बाहर निकाल कर टांगी से काट डाला गया. मारपीट में दाउद का दामाद भी घायल हो गया.
चार आरोपी फरार : 16 जून को सुबह बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा कर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. हत्या के सिलसिले में दाउद की पत्नी ने बानो थाने में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पांडु समद, मरसलन समद, सहरोईय समद व सुखराम समद पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
10 पर प्राथमिकी, छह आरोपी गिरफ्तार
इनकी हत्या : दाउद लुगुन, रशिकन लुगुन (पिता- पुत्र) व जुनुल समद

Next Article

Exit mobile version