जिले में धूमधाम से मनायी गयी दीनदयाल की जयंती
सिमडेगा : स्थानीय आनंद भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उदघाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. लोगों ने पंडित उपाध्याय की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में उपस्थित भाजपाईयों को संबोधित करते हुए विधायक विमला प्रधान ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपने कुशल नेतृत्व से देश को एक नयी दिशा दी.
पंडित उपाध्याय के आदर्शो को अपना कर भाजपा कार्यकर्ता समाज सेवा में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि डॉ उपाध्याय के सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि डॉ उपाध्याय राजनीति के संत थे. वह विचार से ही नहीं, कर्म से भी महान थे. उन्होंने कहा कि डॉ उपाध्याय की जीवनी प्रकाश डालते ही हुए कहा कि उनका बचपन काफी संघर्षमय रहा है.
इसके बावजूद वह एक मेघावी छात्र थे तथा प्रजातंत्र के पक्षधर थे. उन्होंने दूसरों की सेवा में अपना जीवन बिता दिया. श्री ठाकुर ने कहा कि आज हमें डॉ दीनदयाल उपाध्याय के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की आवश्यकता है.
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण बड़ाइक ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन सतीश पांडेय ने दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजमनी प्रधान, सोनी वर्मा, संगनी देवी, नंदनी दास, शोभा देवी, दीपक पूरी, सुखलाल बड़ाइक, अनूप प्रसाद, मनोज चौबे, संजीत यादव, संजय केवट, योगेंद्र राम, अशोक रजक, सुमित केसरी, इसीदोर केरकेट्टा, रामचंद्र साह, सत्यनारायण प्रसाद, मो शमीम फौजी, मंजूर आलम, इकबाल हुसैन, रमेश गुप्ता, कृष्णा ठाकुर आदि उपस्थित थे.