पुलिस लगा रही है होर्डिंग
फोटो फाइल:2एसआइएम:8-लगाया गया होर्डिंगसिमडेगा. जनता को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस जगह-जगह होर्डिंग लगा रही है. होर्डिंग में एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व विभिन्न थानों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं. साथ ही होर्डिंग में पुलिस को अपना दोस्त समझें. जिले को अपराध एवं उग्रवाद से मुक्त करने में सहयोग करें आदि श्लोगन […]
फोटो फाइल:2एसआइएम:8-लगाया गया होर्डिंगसिमडेगा. जनता को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस जगह-जगह होर्डिंग लगा रही है. होर्डिंग में एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व विभिन्न थानों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं. साथ ही होर्डिंग में पुलिस को अपना दोस्त समझें. जिले को अपराध एवं उग्रवाद से मुक्त करने में सहयोग करें आदि श्लोगन लिखे हुए हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिल चालकों से हेलमेट लगाने, नशा में वाहन नहीं चलाने एवं चार चक्का वाहन चलाने के क्रम में बेल्ट का उपयोग करने का भी आग्रह किया गया है. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया उक्त होर्डिंग से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. किसी भी आपराधिक घटनाओं की सूचना लोग पुलिस को दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक अन्य होर्डिंग लगाया जायेगा. जिसके माध्यम से उग्रवादियों को मुख्यधारा से जुड़ने का आग्रह किया जायेगा.होर्डिंग में ये हैं फोन नंबरएसपी- 06525226387, 225703, डीएसपी-9431706227, एसडीपीओ-9431706228, पु इंस्पेक्टर सिमडेगा -9431706229, पु इंस्पेक्टर बानो-9431706230, सिमडेगा थाना-9431706231, ठेठइटांगर थाना-9431706232, कुरडेग थाना-9431706233, बोलबा थाना -9431706234, कोलेबिरा थाना-9431706235, बानो थाना-9431706236,जलडेगा थाना-9431706237 आदि