:5::: 40 लाभुकों को मिला 90 प्रतिशत अनुदान पर रिक्शा

फोटो फाइल:3एसआइएम:5-रिक्शा वितरण करते अध्यक्ष, उपाध्यक्षप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय नगर भवन परिसर में नगर पंचायत कार्यालय ने 40 लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर रिक्शा का वितरण किया. लाभुकों में नगर पंचायत के सभी वार्ड के लाभुक शामिल हैं. रिक्शा का वितरण नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी ने किया. मौके पर नपं अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

फोटो फाइल:3एसआइएम:5-रिक्शा वितरण करते अध्यक्ष, उपाध्यक्षप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय नगर भवन परिसर में नगर पंचायत कार्यालय ने 40 लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर रिक्शा का वितरण किया. लाभुकों में नगर पंचायत के सभी वार्ड के लाभुक शामिल हैं. रिक्शा का वितरण नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी ने किया. मौके पर नपं अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने लाभुकों से कहा कि रिक्शा का उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनायें. कहा कि रिक्शा वितरण से लाभुकों की बेरोजगारी दूर होगी. लाभुकों से कहा कि रिक्शे का रख-रखाव सही ढंग से करें. कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची, वार्ड आयुक्त वसीम करीम, फिदाउल रहमान, शैलेश केरकेट्टा, राधिका देवी, सिलविना लकड़ा, पुष्पा कुमारी, गोरेती सोरेंग, इसमत जहां, पूर्व वार्ड आयुक्त रामजी यादव, अजीमुल्लाह अंसारी आदि उपस्थित थे. रिक्शा लाभुकों में वार्ड नंबर एक के सांझू नायक, फिरंगी महतो, ललकू नायक, वार्ड दो के सुरेश कच्छप, सुखनाथ भोगता, वार्ड तीन के विजय प्रकाश बिलुंग, शिवानंद दास, वार्ड चार के मुकुंद महतो, लक्ष्मण नायक, वार्ड नंबर पांच के सुमित चरण बड़ाइक, लक्ष्मण बड़ाइक, वार्ड नंबर छह के कोनसियल लकड़ा, अशोक टोप्पो, वार्ड सात के जगदीश रजक, अनसेलम किड़ो, फुलजेन बड़ाइक, वार्ड आठ के फिरू तेली, फुलजेंस सोरेंेग, वार्ड नौ के मोहर साव, करमपाल साव, वार्ड दस के ढोमो नायक, वार्ड 16 के प्रभात लकड़ा, बेलस मिंज, वार्ड 17 के संतलाल बड़ाइक, कार्तिक बड़ाइक, वार्ड 18 के मो जाफर अंसारी, मो मुस्तफा आदि शामिल हैं.