नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनाधिकार की जानकारी दी

फोटोफाइल:4एसआइएम:4-नाटक प्रस्तुत करते कलाकार.कोलेबिरा(सिमडेगा). कोलेबिरा में स्वरांजलि ग्रुप सिकरियाडांड़ के कलाकारांे ने नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से वनाधिकार अधिनियम की जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक का आयोजन कोलेबिरा साप्ताहिक हाट में किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने उपस्थित लोगों को वनाधिकार अधिनियम की जानकारी, इससे होनेवाले फायदे और सरकार द्वारा चलाये जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

फोटोफाइल:4एसआइएम:4-नाटक प्रस्तुत करते कलाकार.कोलेबिरा(सिमडेगा). कोलेबिरा में स्वरांजलि ग्रुप सिकरियाडांड़ के कलाकारांे ने नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से वनाधिकार अधिनियम की जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक का आयोजन कोलेबिरा साप्ताहिक हाट में किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने उपस्थित लोगों को वनाधिकार अधिनियम की जानकारी, इससे होनेवाले फायदे और सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वरांजली के लालचंद नायक, जीतवाहन बड़ाइक, दिलीप नायक, परमानंद दास, श्रवण, कमलेश मांझी, सूरज नायक, भगवती कुमारी, मुकेश दास एवं चंद्रजीत बड़ाइक के अलावे अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version