बच्ची 14 दिनों से लापता
फोटो: 21 एसआईएम: 18- लापता बच्ची की तसवीरसिमडेगा. ढिंगुरपानी निवासी 12 वर्षीय सुष्मिता केरकेट्टा सात जून से ही घर से लापता है. वह स्कूल जाने के लिये निकली थी. उसके बाद से आज तक घर वापस नहीं पहुंची. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कहीं कोई पता नहीं लग सका है. बच्ची के पिता […]
फोटो: 21 एसआईएम: 18- लापता बच्ची की तसवीरसिमडेगा. ढिंगुरपानी निवासी 12 वर्षीय सुष्मिता केरकेट्टा सात जून से ही घर से लापता है. वह स्कूल जाने के लिये निकली थी. उसके बाद से आज तक घर वापस नहीं पहुंची. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कहीं कोई पता नहीं लग सका है. बच्ची के पिता लौंरेंस केरकेट्टा ने बच्ची मिलने की सूचना 7764248919 पर देने की गुहार लगायी है.