:5::::: आजसू पार्टी ने मनाया संकल्प दिवस

फोटोफाइल:22एसआइएम:3-कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्तासिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में आजसू पार्टी द्वारा संकल्प दिवस मनाया गया. मौके पर आजसू पार्टी के जिला संयोजक तिलका रमण उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान झारखंड के वीर शहीदों को याद किया गया तथा उनके प्रति आभार प्रकट किया गया. जिन्होंने अलग झारखंड राज्य के लिये संघर्ष किया है, उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:05 PM

फोटोफाइल:22एसआइएम:3-कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्तासिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में आजसू पार्टी द्वारा संकल्प दिवस मनाया गया. मौके पर आजसू पार्टी के जिला संयोजक तिलका रमण उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान झारखंड के वीर शहीदों को याद किया गया तथा उनके प्रति आभार प्रकट किया गया. जिन्होंने अलग झारखंड राज्य के लिये संघर्ष किया है, उनके योगदान को याद किया गया. उपस्थित आजसू कार्यकर्ताओं ने झारखंड के प्रति समर्पित एवं त्याग व बलिदान करनेवाले लोगों के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड के वीर शहीदों के पद चिह्नों पर चल कर ही राज्य का विकास संभव हो सकता है. आजसू पार्टी राज्य के विकास के लिये कृत संकल्प है. संकल्प दिवस कार्यक्रम में जगदीश्वर लोहरा, अखिलेश कुमार, आशीष सिंह, महानंद नायक, विशाल राम, संजय राम, विक्रम महतो, जिसज सोरेंग, राकेश सिंह, प्रफुल हरि, महादेव नायक, आदिला, अलबर्ट सोरेंग, विनोद कुमार, विनय बाघवार, अमित टोप्पो, निशांत एक्का, नेलसन किंडो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version