:5::::: सूची में नाम नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

फोटो फाइल:22एसआइएम:6-प्रदर्शन करते ग्रामीण.सिमडेगा. खुंटीटोली पंचायत के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बन रहे कार्ड की सूची में अधिकांश ग्रामीणों का नाम नहीं होने पर समाहरणालय के निकट प्रदर्शन किया. आम सभा की तथा धरना भी दिया. धरना-प्रदर्शन को नेतृत्व कर रहे असीम हेरेंज व विक्सल कोंगाड़ी ने बताया कि बिना ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:05 PM

फोटो फाइल:22एसआइएम:6-प्रदर्शन करते ग्रामीण.सिमडेगा. खुंटीटोली पंचायत के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बन रहे कार्ड की सूची में अधिकांश ग्रामीणों का नाम नहीं होने पर समाहरणालय के निकट प्रदर्शन किया. आम सभा की तथा धरना भी दिया. धरना-प्रदर्शन को नेतृत्व कर रहे असीम हेरेंज व विक्सल कोंगाड़ी ने बताया कि बिना ग्राम सभा के अनुमोदन के ही राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम के तहत सूची तैयार कर ली गयी है. परिणाम स्वरूप 88 प्रतिशत परिवारों का नाम सूची से गायब है. गांव में सभी गरीब परिवार के लोग हैं. उन्हें उक्त योजना से वंचित करना उचित नहीं है. नेता द्वय ने यह भी कहा कि बाहर से आकर बसे लोगों का नाम सूची में शामिल किया गया. किंतु यहां के मूलवासियों का नाम गायब है. कहा कि इसमें सुधार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सुनील सुरीन, जोनसन कंडूलना, सिमोन हेरेंज, प्रभुदान केरकेट्टा, शीला हेरेंज, रोशनी हेरेंज, दुलारी देवी, ओमप्रकाश राम, मुकेश राम, सालो देवी, जोलजिया, एनेम बरला, दयामनी जतरमा, बुधैन देवी, अरुण महतो, सिमोन डंुगडंुग के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version